-ब्लॉक टू कर्मियों ने ली अखंडता की शपथ
फोटो: शपथ लेते अधिकारीबाघमारा. ब्लॉक टू क्षेत्रीय कार्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय अखंडता दिवस पर जीएम सोमेन चटर्जी ने अधिकारी-कर्मियों को राष्ट्रीय अखंडता की शपथ दिलायी. मौके पर प्रभारी एजीएम एमएस दूत, आर भट्टाचार्या, एपीएम एके मंडल, एसपी सिंह, एचएल साहू, अरविंद कुमार, एमके सेठ, विभूति भूषण, वेद प्रकाश, एसके पुष्टि, बी मोदी, एच कुरैशी, […]
फोटो: शपथ लेते अधिकारीबाघमारा. ब्लॉक टू क्षेत्रीय कार्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय अखंडता दिवस पर जीएम सोमेन चटर्जी ने अधिकारी-कर्मियों को राष्ट्रीय अखंडता की शपथ दिलायी. मौके पर प्रभारी एजीएम एमएस दूत, आर भट्टाचार्या, एपीएम एके मंडल, एसपी सिंह, एचएल साहू, अरविंद कुमार, एमके सेठ, विभूति भूषण, वेद प्रकाश, एसके पुष्टि, बी मोदी, एच कुरैशी, सरयू महतो, रामाशीष यादव, दुर्गा रवानी, एस पाल, उर्मी जैन, एचएल साहू, टीएस चौहान, विनोद पांडेय, अमर पांडेय, गोपाल मिश्रा, सुरेंद्र यादव, योगेंद्र सिंह सहित क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्य मौजूद थे़