-जदयू की बैठक में बूथ कमेटी गठन का निर्णय
बाघमारा. जदयू की बैठक शुक्रवार को बसवरिया हाडकोक भट्ठा में पंचायत अध्यक्ष अमृत मांझी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खानुडीह पंचायत के सभी बूथों पर कमेटी बनाने व पार्टी प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया गया. मौके पर जगन्नाथ महतो, महंगू रविदास, गोपाल महतो, चम्टू किस्कू, विष्णु महतो, धनीराम महतो, अयोध्या पांडे, गौतम रजक […]
बाघमारा. जदयू की बैठक शुक्रवार को बसवरिया हाडकोक भट्ठा में पंचायत अध्यक्ष अमृत मांझी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खानुडीह पंचायत के सभी बूथों पर कमेटी बनाने व पार्टी प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया गया. मौके पर जगन्नाथ महतो, महंगू रविदास, गोपाल महतो, चम्टू किस्कू, विष्णु महतो, धनीराम महतो, अयोध्या पांडे, गौतम रजक आदि शामिल थे.