बाघमारा में धू-धू कर जला डंपर
बाघमारा. बाघमारा थाना अंतर्गत हरिणा-चंद्रपुरा पथ पर शुक्रवार की दोपहर सड़क निर्माण में लगा डंपर बुरी तरह जल गया. बताया जाता है कि डंपर गोविंदपुर से अलकतरा चिप्स लेकर यहां पहुंचा ही था कि शॉर्ट सर्किट के कारण उसमें आग लग गयी. कई लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, पर असफल रहे. आग बुझाने […]
बाघमारा. बाघमारा थाना अंतर्गत हरिणा-चंद्रपुरा पथ पर शुक्रवार की दोपहर सड़क निर्माण में लगा डंपर बुरी तरह जल गया. बताया जाता है कि डंपर गोविंदपुर से अलकतरा चिप्स लेकर यहां पहुंचा ही था कि शॉर्ट सर्किट के कारण उसमें आग लग गयी. कई लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, पर असफल रहे. आग बुझाने में योगेंद्र चौहान, गब्बर सिंह, छोटू मिस्त्री, ओम प्रकाश रवानी, जुम्मन अंसारी शामिल थे. उक्त डंपर गोमो के चैता निवासी खेलू मंडल का है.