पत्नी की पिटाई कर मायके छोड़ा, गंभीर
ससुरालवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायतसिंदरी. जामाडोबा पंजाबी टोला निवासी रंजीत मंडल बुधवार को अपनी पत्नी रीना मंडल की बुरी तरह पिटाई करने के बाद उसके मायके डोमगढ़ छोड़ कर चला गया. उस समय मायकेवाले छठ पूजा के दामोदर नदी गये थे. वापस लौटे तक बेटी को गंभीर स्थिति में देखा. लेकिन सब ठीक […]
ससुरालवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायतसिंदरी. जामाडोबा पंजाबी टोला निवासी रंजीत मंडल बुधवार को अपनी पत्नी रीना मंडल की बुरी तरह पिटाई करने के बाद उसके मायके डोमगढ़ छोड़ कर चला गया. उस समय मायकेवाले छठ पूजा के दामोदर नदी गये थे. वापस लौटे तक बेटी को गंभीर स्थिति में देखा. लेकिन सब ठीक हो जायेगा, यह सोच कर पुलिस में शिकायत नहीं की. गुरुवार को दूसरे दिन रीना की तबीयत अधिक खराब होने पर परिजन उसे निजी अस्पताल ले गये, जहां से डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. इस संबंध में पीडि़ता ने शुक्रवार को जोड़ापोखर थाना में अपने पति रंजीत, सौतेली सास हेमानी मंडल, ससुर अनंत मंडल, चाचा ससुर त्रिलोचन मंडल, देवर गौतम मंडल के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करायी है. पीडि़ता के पिता सुभाष मंडल ने बताया कि गत नौ जुलाई को उन्होंने रीना की शादी धूमधाम से रंजीत के साथ की थी. लेकिन शादी के बाद ही उसे दहेज के प्रताडि़त किया जाने लगा. शादी के वक्त बताया गया था कि रंजीत कोलकाता की हार्डवेयर कंपनी में काम करता है. उसका वेतन 14 हजार रुपया महीना है. लेकिन बाद में पता चला कि वह बेरोजगार है.