केवि व वेटगे स्कूल में मना राष्ट्रीय एकता दिवस

बेरमो फोटो जेपीजी 31-15 उदघाटन करते अतिथिगोविंदपुर. केंद्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल व वेटगे पब्लिक स्कूल फेस टू में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. प्रार्थना के बाद सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. केवि में रूबीना महापात्रा ने सरदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:05 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 31-15 उदघाटन करते अतिथिगोविंदपुर. केंद्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल व वेटगे पब्लिक स्कूल फेस टू में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. प्रार्थना के बाद सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. केवि में रूबीना महापात्रा ने सरदार पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला. सृष्टि गुप्ता ने पटेल के योगदान पर विस्तार से चर्चा की. शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली. अंगरेजी की शिक्षिका शिल्पा दता ने पटेल के स्वतंत्रता संग्राम से आजादी के बाद देश की एकीकरण के सफर तक प्रकाश डाला. प्राचार्य आरए यादव ने कहा : राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने में सरदार पटेल का बड़ा योगदान है. छात्र-छात्राओं ने एकता संकल्प दौड़ में हिस्सा लिया. मौके पर केवि के शशि रंजन, विनोद कुमार, एसके सिन्हा, स्वागत कर, डीके दास, एलएस लुगून, आरएस यादव, वेटगे पब्लिक स्कूल की प्राचार्य नमिता सिन्हा, शिबू प्रजापति, संदीप, मीरा यादव, डीएन सिंह, सूर्य कांत शर्मा सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.