डीप एरीगेशन पाइपलाइन का भौतिक सत्यापन
चंद्रपुरा. चंद्रपुरा प्रखंड में सूक्ष्म सिंचाई योजना अंतर्गत किसानों के खेतों लगायी गयी डीप एरिगेशन पाइपलाइन का भौतिक सत्यापन शुक्रवार को बीटीएम बबलू सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि प्रखंड की पपलो, नर्रा, कुरुंबा, तारानारी, तरंगा, तेलो समेत कई पंचायतों में पाइपलाइन नेटाफेज एवं जैन एरिगेशन संस्था की ओर से लगायी गयी है. इसका भौतिक […]
चंद्रपुरा. चंद्रपुरा प्रखंड में सूक्ष्म सिंचाई योजना अंतर्गत किसानों के खेतों लगायी गयी डीप एरिगेशन पाइपलाइन का भौतिक सत्यापन शुक्रवार को बीटीएम बबलू सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि प्रखंड की पपलो, नर्रा, कुरुंबा, तारानारी, तरंगा, तेलो समेत कई पंचायतों में पाइपलाइन नेटाफेज एवं जैन एरिगेशन संस्था की ओर से लगायी गयी है. इसका भौतिक सत्यापन करते हुए किसानों को इस योजना का लाभ देने का निर्देश दिया गया.