चारों ने हजारों की संपत्ति पर हाथ साफ किया
फोटो भी हैधनबाद. हरिहरपुर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी बिनेंद्र राय के आवास में गुरुवार की रात चोरी हो गयी़ घटना की सूचना मिलते ही श्री राय गोमो पहुंचे़ उन्होंने घटना की मौखिक जानकारी हरिहरपुर पुलिस को दी़ दो सप्ताह पूर्व बिनेंद्र राय के घर में किसी परिजन की मृत्यु हो गयी थी. उसके […]
फोटो भी हैधनबाद. हरिहरपुर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी बिनेंद्र राय के आवास में गुरुवार की रात चोरी हो गयी़ घटना की सूचना मिलते ही श्री राय गोमो पहुंचे़ उन्होंने घटना की मौखिक जानकारी हरिहरपुर पुलिस को दी़ दो सप्ताह पूर्व बिनेंद्र राय के घर में किसी परिजन की मृत्यु हो गयी थी. उसके क्रिया-कर्म के लिए सभी बाहर गये हुए थे. इसी बीच चोर घर के पीछे के दरवाजे का ताला तोड़ अंदर घुस गये. परिजन के आने के बाद ही चोरी गयी संपत्ति का पता चल पायेगा.