मुनीडीह प्रोजेक्ट चानक पीट पर संयुक्त मोरचा का प्रदर्शन
पुटकी. कोल इंडिया चेयरमैन के साथ 63 सूत्री मांगों का समझौता वार्ता को बीसीसीएल में लागू कराने की मांग को लेकर मुनीडीह प्रोजेक्ट के चानक पीट पर संयुक्त मोरचा ने प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी की. वक्ताओं ने कहा कि 214 कोल ब्लॉक आवंटन रद्द हुआ. जो कोल इंडिया को सुपुर्द करना था, जिस पर पुन: […]
पुटकी. कोल इंडिया चेयरमैन के साथ 63 सूत्री मांगों का समझौता वार्ता को बीसीसीएल में लागू कराने की मांग को लेकर मुनीडीह प्रोजेक्ट के चानक पीट पर संयुक्त मोरचा ने प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी की. वक्ताओं ने कहा कि 214 कोल ब्लॉक आवंटन रद्द हुआ. जो कोल इंडिया को सुपुर्द करना था, जिस पर पुन: अध्यादेश जारी करना गलत है. वक्ताओं ने समझौता वार्ता को अविलंब लागू कराने की मांग की. प्रदर्शन में विनोद मिश्रा, रमेश सिंह, कृष्णा सिंह, संजय कुमार सिंह, हरि ठाकुर, बीपी लाला, रामरोहित गोराईं, सुचिन सिंह, एसपी मेहता आदि शामिल थे.