पीबी एरिया व मुनीडीह में भी कई आयोजन
पुटकी. पीबी एरिया में जीएम के सी मिश्रा ने ध्वजारोहण किया. मौके पर एजीएम ललन चौधरी, जयंत कुमार, एसी दास, एम पी गुप्ता, अक्ष्यवर प्रसाद आदि उपस्थित थे. इधर, भागाबांध कोलियरी में पीओ जितेंद्र मल्लिक ने झंडात्तोलन किया. मौके पर आरके कर, नवीन ठाकुर, अयोध्या मिश्रा, जयराम दास, निरंजन महतो आदि थे. मुनीडीह अस्पताल में […]
पुटकी. पीबी एरिया में जीएम के सी मिश्रा ने ध्वजारोहण किया. मौके पर एजीएम ललन चौधरी, जयंत कुमार, एसी दास, एम पी गुप्ता, अक्ष्यवर प्रसाद आदि उपस्थित थे. इधर, भागाबांध कोलियरी में पीओ जितेंद्र मल्लिक ने झंडात्तोलन किया. मौके पर आरके कर, नवीन ठाकुर, अयोध्या मिश्रा, जयराम दास, निरंजन महतो आदि थे. मुनीडीह अस्पताल में नाशस एवं बीसीसीएल के रक्तदान शिविर का उद्घाटन नाशस डब्ल्यूजे एरिया मुनीडीह के अध्यक्ष स्वाति मुखोपाध्याय ने किया. मौके प र भारती महापात्रा, कुमकुम शर्मा, दुति मुस्तफी, झूलन पांजा, सीएमओ डॉ एस के चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे.