तलगडि़या मुख्य पथ तीन घंटा जाम

1 बोक 37-थाना में वर्ता करते अधिकारी-रैयततलगडि़या. इलेक्ट्रोस्टील रेलवे लाइन के 28 रैयतों को स्थानांतरित करने के विरोध में रैयतों ने बांधडीह मोड़ को घंटो जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर सियालजोरी थाना प्रभारी पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास किया. परंतु कार्यरत रैयत व अन्य रैयत अपनी मांग पर डटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2014 11:02 PM

1 बोक 37-थाना में वर्ता करते अधिकारी-रैयततलगडि़या. इलेक्ट्रोस्टील रेलवे लाइन के 28 रैयतों को स्थानांतरित करने के विरोध में रैयतों ने बांधडीह मोड़ को घंटो जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर सियालजोरी थाना प्रभारी पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास किया. परंतु कार्यरत रैयत व अन्य रैयत अपनी मांग पर डटे रहे. थाना प्रभारी के साथ में तीन घंटा वार्ता चलने के बाद जाम हटा. वार्ता में कंपनी के अधिकारी ने कहा : रैयतो को प्लांट से बाहर कार्य करने के लिए एक माह के लिए स्थानांतरित किया गया है. रेलवे लाइन का निर्माण कार्य बाधित किया जा रहा है. इसलिए 28 रैयतों की रेलवे साइड पर ही ड्यूटी है. वार्ता में उपस्थित : कंपनी के सुरक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, रणधीर कुमार सिंह, एनके पाठक, थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव आदि थे.1 बोक 38-शांति समिति में उपस्थित लोगसियालजोरी थाना में शांति समिति की बैठकतलगडि़या. सियालजोरी थाना परिसर में मुहर्रम के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी गोपाल यादव ने की. मुहर्रम को शांति पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर मुखिया खोदानवाज अंसारी, जगदीश राजवार, फटिक शर्मा, चीनीलाल रजवार, नवीन गोप, निमाई, अबुल हसन, एच टोप्पो उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version