अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जख्मी
1 बोक – 53 – घायल बाइक सवार तलगडि़या. सियालजोरी थाना क्षेत्र, बांधडीह दास टोला के समीप तलगडि़या मुख्य पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने घायल को चास अस्पताल में भरती कराया. घायल की पहचान संजय घोसाल, चास मेन बाजार निवासी के […]
1 बोक – 53 – घायल बाइक सवार तलगडि़या. सियालजोरी थाना क्षेत्र, बांधडीह दास टोला के समीप तलगडि़या मुख्य पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने घायल को चास अस्पताल में भरती कराया. घायल की पहचान संजय घोसाल, चास मेन बाजार निवासी के रूप में हुई है. वह चास से बनगडि़या थाना के बाबू गांव स्थित अपने ससुराल जा रहा था. बाइक का नंबर जेएच-09 एक्स-8088 है.