आदर्श गौशाला में मना गोपाष्टमी उत्सव
01 बोक 60 – विश्व शांति के लिए हवन यज्ञ में शामिल लोग- महर्षि सदाफल देव वरीय संवाददाता, बोकारोमहर्षि सदाफल देव आदर्श गौशाला बहादुरपुर नारायणपुर चास के तत्वावधान में गोपाष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया. महोत्सव का शुभारंभ हवन व यज्ञ से किया गया. हवन यज्ञ के मुख्य यजमान धनबाद के जेपी सिंह, अधिवक्ता अनिल […]
01 बोक 60 – विश्व शांति के लिए हवन यज्ञ में शामिल लोग- महर्षि सदाफल देव वरीय संवाददाता, बोकारोमहर्षि सदाफल देव आदर्श गौशाला बहादुरपुर नारायणपुर चास के तत्वावधान में गोपाष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया. महोत्सव का शुभारंभ हवन व यज्ञ से किया गया. हवन यज्ञ के मुख्य यजमान धनबाद के जेपी सिंह, अधिवक्ता अनिल महतो, फुसरो नगर निगम अध्यक्ष नीलकंठ, आनंद केसरी, काशीनाथ पोद्दार थे. इस हवन यज्ञ कार्यक्र म सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. हवन यज्ञ के बाद गो पूजन कार्यक्र म किया गया. रंजु सिंह की ओर से कई वैदिक भजन पेश किये गये. इसके साथ ही पूरण शर्मा की भजन की प्रस्तुति के बाद भावोदगार का कार्यक्र म शुरू हुआ. श्रीराम सूचित यादव ने स्वागत भाषण दिया. मुख्य वक्ता विहंगम योग संदेश के संपादक सुखनंदन सिंह सदय ने गौ-सेवा और गोपाष्टमी के बारे में सारिगर्भत प्रवचन दिया. आदर्श गौशाला के उपाध्यक्ष अनिल महतो ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मंच का संचालन युवा उपदेष्टा प्रचारक दिलीप महतो ने किया. मौके पर महासचिव आदर्श गौशाला दिनेश सिंह, किशोरी सिंह, डीपी ठाकुर, पूर्णेंदू सिंह, अविनाश सिंह, व्योमकेश महतो, महेश सिंह, डीएन मंडल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. आदर्श गौशाला में गोपाष्टमी के मौके पर विश्व शांति के लिए हवन यज्ञ किया गया. लोगों ने संसार के कल्याण और मानव जाति के रोग मुक्त, कष्टमुक्त होने की कामना लेकर आहूतियां दीं. हवन यज्ञ में पृथ्वी पर गायों के संवर्द्धन के लिए भी कामना की गयी.