सतीश नाइट में झूमे श्रोता
बेरमो फोटो जेपीजी 1-20 कार्यक्रम प्रस्तुत करते सतीश ऊपरघाट. ऊपरघाट स्थित कंजकिरो फुटबॉल मैदान में पूजा समिति की ओर से शुक्रवार की रात सतीश नाइट का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुखिया उदय प्रसाद अग्रवाल व खिरोधर महतो ने किया. गायक सतीश व गायिका कल्याणी ने खोरठा, हिंदी व भोजपुरी में गीत पेश कर रात भर […]
बेरमो फोटो जेपीजी 1-20 कार्यक्रम प्रस्तुत करते सतीश ऊपरघाट. ऊपरघाट स्थित कंजकिरो फुटबॉल मैदान में पूजा समिति की ओर से शुक्रवार की रात सतीश नाइट का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुखिया उदय प्रसाद अग्रवाल व खिरोधर महतो ने किया. गायक सतीश व गायिका कल्याणी ने खोरठा, हिंदी व भोजपुरी में गीत पेश कर रात भर लोगों का मनोरंजन किया. कलाकार मुस्कान, माही, करिश्मा, दिनेश ने रिकॉर्डिंग गीतों पर एकल व युगल नृत्य पेश किया. उद्घोषक कुमार आजम ने लोगों को खूब हंसाया. ऑरगन में निरंजन, गिटार में कमल, पेड में अनिल तथा नाल में राजेश ने साथ दिया. सफल बनाने में प्यारेलाल महतो, उमेश महतो, योगेंद्र कुमार रंजन, अमृत महतो, प्रदीप महतो, डोमन महतो, कुलदीप प्रजापति, तालो महतो, गणेश तुरी, खेमलाल महतो, सुबोध ठाकुर, पिंटू अग्रवाल, योद्धा महतो, लक्ष्मण महतो का अहम योगदान रहा.