नवयुवक ने टाइगर क्लब को हराया
तोपचांची. प्रखंड के गेंदनावाडीह फुटबॉल मैदान में विकास भारती, विशुनपुर द्वारा आयोजित एक दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता में आज नवयुवक क्लब गेंदनावाडीह ने टाईगर क्लब भिखनीडीह को एक गोल से हराया. समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राज किशोर महतो ने कहा कि किसी गांव का मूल्यांकन संस्कृति, सभ्यता,संस्कारवान व्यक्ति आदि से किया जा […]
तोपचांची. प्रखंड के गेंदनावाडीह फुटबॉल मैदान में विकास भारती, विशुनपुर द्वारा आयोजित एक दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता में आज नवयुवक क्लब गेंदनावाडीह ने टाईगर क्लब भिखनीडीह को एक गोल से हराया. समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राज किशोर महतो ने कहा कि किसी गांव का मूल्यांकन संस्कृति, सभ्यता,संस्कारवान व्यक्ति आदि से किया जा सकता है़ एक खिलाड़ी के अंदर यह सारे गुण समाहित होने चाहिए़ मौके पर षंकर महतो, ईश्वर लाल महतो, धनेश्वर महतो, मुखिया प्रतिनिधि संतोष महतो, सुरेश महतो, पुनीत महतो, भवानी महतो, लालचंद महतो, रेफरी दिलीप सिंह आदि उपस्थित थे़ संचालन बैजनाथ महतो एवं धन्यवाद ज्ञापन तुलसी महतो ने की़