जाको राखे साइयां मार सके ना कोय
बराकर पुल से गिरा टेंपो, सभी यात्री सुरक्षितटुंडी. जाको राखे साइयां मार सके ना कोय. टुंडी में यह कहावत सटीक चरितार्थ हुई. हुआ यूं कि यात्रियों से भरा टेंपो बराकर पुल से नीचे गिर गया. लेकिन आश्चर्यजनक रूप से कोई यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. टेंपो में बैठी मात्र तीन महिलाएं आंशिक रूप […]
बराकर पुल से गिरा टेंपो, सभी यात्री सुरक्षितटुंडी. जाको राखे साइयां मार सके ना कोय. टुंडी में यह कहावत सटीक चरितार्थ हुई. हुआ यूं कि यात्रियों से भरा टेंपो बराकर पुल से नीचे गिर गया. लेकिन आश्चर्यजनक रूप से कोई यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. टेंपो में बैठी मात्र तीन महिलाएं आंशिक रूप से जख्मी हुई. घटनास्थल टुंडी-गिरिडीह सीमा पर अहिल्यापुर मोड़ के पास है. टेंपो बराकर से सात-आठ यात्रियों को लेकर गिरिडीह की ओर जा रहा था. इसी दौरान चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे टेंपो पुल से नीचे गिर गया. हादसे में ठेठाटांड़ के अर्जुन तुरी की पत्नी, प्रतापपुर के बिलकी पांडे की पत्नी सरस्वती देवी, नंदाडीह के प्रभु रजवार की पत्नी आंशिक रूप से घायल हो गयी. सरस्वती देवी का सिर फट गया जबकि चालक सहित अन्य यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी में तीनों घायल महिलाओं का इलाज कर छोड़ दिया गया. हादसे में टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.