बीपीएससलएल में सतर्कता जागरुकता सप्ताह संपन्न
1 बोक 36- प्रतिनिधि, बोकारोबीपीएससएल में 27 अक्तूबर से 1 नवंबर तक मनाये जा रहे सतर्कता जागरुकता सप्ताह -2014 का समापन समारोह संपन्न हुआ. पूरे सप्ताह आयोजित प्रतियोगिता के विजेता को पावर प्लांट के महाप्रबंधक एसके मिश्रा ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का संचालन पावर मोटर के सहायक प्रबंधक अखिलेश बंब ने किया. बताया : पूरे […]
1 बोक 36- प्रतिनिधि, बोकारोबीपीएससएल में 27 अक्तूबर से 1 नवंबर तक मनाये जा रहे सतर्कता जागरुकता सप्ताह -2014 का समापन समारोह संपन्न हुआ. पूरे सप्ताह आयोजित प्रतियोगिता के विजेता को पावर प्लांट के महाप्रबंधक एसके मिश्रा ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का संचालन पावर मोटर के सहायक प्रबंधक अखिलेश बंब ने किया. बताया : पूरे सप्ताह के दौरान कई कर्मियों व अधिकारियों ने बड़े ही उत्साह से विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया. साथ ही उन्होंने खरीद/ अनुबंध प्रक्रिया-2014 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी. कंपनी के सतर्कता अधिकारी ने बताया : सीवीसी कि ओर से प्रतिपादित परिपत्र का पालन करने से कंपनी के कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी. देश की प्रगति के मार्ग में भ्रष्टाचार सबसे बड़ी चुनौती है. अपने कार्यों मेंं पारदर्शिता लाकर ही भ्रष्टाचार को समाप्त किया जा सकता है.