सीबीएसइ से संबद्ध होंगे धनबाद के 17 सरकारी स्कूल
वर्ष 2025-26 में धनबाद में 20 सरकारी विद्यालय हो जायेंगे सीबीएसइ से स्वीकृत
वरीय संवाददाता, धनबाद,
शिक्षा विभाग ने धनबाद के 17 सरकारी उच्च विद्यालयों को सीबीएसइ से संबद्धता दिलाने के लिए पहल की है. सोमवार को इन विद्यालयों का केवाइसी भरा गया. बता दें कि चंपाई सोरेन सरकार ने राज्य के 325 उच्च विद्यालयों का सीबीएसइ से संबद्धता लेने का निर्णय लिया है. इनमें धनबाद के 17 विद्यालय भी शामिल हैं. अभी तक धनबाद के तीन सीएम उत्कृष्ट विद्यालय सीबीएसइ स्कूल बन चुके हैं. वर्ष 2025-26 में धनबाद में 20 सरकारी विद्यालय सीबीएसइ स्कूल बन जायेंगे. सरकार ने इन विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सीबीएसइ से मान्यता दिलाने का निर्णय लिया है.यह उच्च विद्यालय होंगे सीबीएसइ स्कूल :
राजकीय भागीरथ ब्रह्मचारी उवि राजगंज, डीपीएलएमए प्लस 2 उवि नावागढ़, प्लस 2 उवि बलियापुर, उवि भूलीनगर, उवि कुमारधुबी, जेकेआरआर प्लस 2 चिरकुंडा, जीएसए प्लस 2 उवि यादवपुर, एसएनएन उवि बागसुमा, उवि भौंरा, बालिका उवि रेलवे कॉलोनी भागा, लोदना कोलियरी उवि लोदना, स्वतंत्र भारत स्कूल बेनागड़िया, एसएसकेबीसी उवि निरसा, उत्क्रमित प्लस टू उवि तोपचांची, प्लस 2 उच्च विद्यालय टुंडी.यह भी पढ़ें
अधिक भुगतान पाने वाले शिक्षकों से होगी एकमुश्त वसूली
धनबाद.
जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ राजवार ने ग्रेड फोर में प्रोन्नत होने के बाद अधिक वेतन पाने वाले शिक्षकों से एक मुश्त वसूली का आदेश दिया है. इस संबंध में सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. वहीं जिन शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं दी गयी है. उन्हें बढ़ा हुआ वेतन नहीं दिया जायेगा. जबकि प्रोन्नति के बाद बढ़े हुआ वेतन पाने के लिए इंतजार रहे शिक्षकों को जल्द एरियर का भुगतान कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है