धर्मजीत को झाविमो प्रत्याशी बनाने की मांग
बरवाअड्डा. झाविमो अल्पसंख्यक मोरचा के जिला सचिव दिल मोहम्मद व झाविमो के जिला कोषाध्यक्ष शिव प्रसाद पांडेय ने रविवार को बरवाअड्डा स्थित अपना ढाबा में प्रेस वार्ता कर पार्टी के युवा नेता धर्मजीत सिंह को सिंदरी विधानसभा से प्रत्याशी बनाने की मांग की है़ कहा कि सिंदरी के झाविमो विधायक ने पार्टी बदली है, कार्यकर्ताओं […]
बरवाअड्डा. झाविमो अल्पसंख्यक मोरचा के जिला सचिव दिल मोहम्मद व झाविमो के जिला कोषाध्यक्ष शिव प्रसाद पांडेय ने रविवार को बरवाअड्डा स्थित अपना ढाबा में प्रेस वार्ता कर पार्टी के युवा नेता धर्मजीत सिंह को सिंदरी विधानसभा से प्रत्याशी बनाने की मांग की है़ कहा कि सिंदरी के झाविमो विधायक ने पार्टी बदली है, कार्यकर्ताओं ने नहीं. अभी भी सारे कार्यकर्ता पार्टी के साथ है़ं यदि श्री सिंह को पार्टी प्रत्याशी बनाती है, तो पार्टी की जीत पक्की है़ मौके पर धर्मजीत ने कहा कि यदि पार्टी टिकट देती है तो चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैंं़ मौके पर युवा मोरचा के प्रखंड उपाध्यक्ष प्रेम महतो, चंदन कुमार, मनजुड़ा मरांडी, गोपाल गोप, भोला साव, महंगीलाल महतो, कारू रजवार, सुनील चौधरी, मृत्युंजय पांडेय, रफीक अंसारी, सलीम अंसारी, पिंकू महतो, वीरेंद्र रवानी, राम प्रसाद महतो, राजू गोप, सुशील कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे़