बलियापुर में क्विज कंपीटीशन
बलियापुर. बाघमारा मिडिल स्कूल में रविवार को बाल जागृति क्विज कमेटी की ओर से प्रखंड स्तरीय क्विज कंपीटीशन का आयोजन किया गया. कंपीटीशन में वर्ग छह में प्रशांत मुर्मू, सात में निताई मंडल, आठ में मुरलीधर महतो, नौ में विक्रम महतो व दशम में हरिचरण महतो प्रथम स्थान पर रहा. आयोजन सफल में ग्राशिस अध्यक्ष […]
बलियापुर. बाघमारा मिडिल स्कूल में रविवार को बाल जागृति क्विज कमेटी की ओर से प्रखंड स्तरीय क्विज कंपीटीशन का आयोजन किया गया. कंपीटीशन में वर्ग छह में प्रशांत मुर्मू, सात में निताई मंडल, आठ में मुरलीधर महतो, नौ में विक्रम महतो व दशम में हरिचरण महतो प्रथम स्थान पर रहा. आयोजन सफल में ग्राशिस अध्यक्ष मेघू महतो, अशोक महतो, अरुण महतो, कांतो मल्लिक, राकेश मल्लिक, श्यामलाल मुर्मू, तापस चक्रवर्ती, राकेश महतो, सोमनाथ चटर्जी, सत्येंद्र मुर्मू, केशव महतो आदि सक्रिय रहे.