लाली चुनर मेरी मां को भाये…
भूली में जागरण पर झूमे भूली. मां भगवती जागरण आयोजन समिति बी ब्लॉक द्वारा रविवार की रात बी ब्लॉक मंे भव्य मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया. शुरुआत गणेश वंदना से हुई. समिति के सदस्यों ने कॉलोनी स्थित मंदिर परिसर से मां की ज्योत लायी गयी. जागरण में धनबाद से आये श्रीश्री शक्ति जागरण […]
भूली में जागरण पर झूमे भूली. मां भगवती जागरण आयोजन समिति बी ब्लॉक द्वारा रविवार की रात बी ब्लॉक मंे भव्य मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया. शुरुआत गणेश वंदना से हुई. समिति के सदस्यों ने कॉलोनी स्थित मंदिर परिसर से मां की ज्योत लायी गयी. जागरण में धनबाद से आये श्रीश्री शक्ति जागरण कमेटी के गायक गौरव अरोड़ा, राजू सिंह अनुरागी, पंकज सांवरिया, अन्नु, सिमरन आदि ने ‘लाली चुनर मेरी मां को भाये…, चुनरिया ओढ़ के आजा तू आजा ना मईया…’, ‘दर पे तेरे जो भी आता खाली झोली भर ले जाता…,’ ओढ़नी जयपुर से ले आये गोटेदार ए भवानी…,’ ‘चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है…’, ‘प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी…’ आदि भजनों की प्रस्तुति कर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया. वहीं गायक शशि राज ने भी भजनों ने भी श्रोताओं को खूब झुमाया. अंत में तारारानी की कथा के बाद जागरण संपन्न हुआ. इस अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया. आयोजन में अमित कुमार सिन्हा, सुमन कुमार सिन्हा, कुमार संजय, मौसम, इमरान खान, कुमार रंजय, राजीव रंजन, रिंकू, अभिषेक सिन्हा, कुमार धनंजय उर्फ बाबू, बिट्टू, शशिभूषण सिंह, प्रदीप कुमार, अनुज, बजरंगी आदि सक्रिय थे.