नंदवाना समाज ने की वक्र ांगी माता की पूजा
धनबाद. नंदवाना समाज ने रविवार को अपनी कुलदेवी वक्र ांगी माता की पूजा-अर्चना की. समाजसेवी स्व. जयवंत भाई वोरा की धर्मपत्नी अनंत गौरी वोरा एवं समाजसेवी स्व. हरसुख भाई वोरा की धर्मपत्नी जनक गौरी वोरा एवं हंसा बेन मेवार ने वक्र ांगी माता की मुख्य आरती की. प्रत्येक वर्ष दीपावली के बाद नंदवाना समाज के […]
धनबाद. नंदवाना समाज ने रविवार को अपनी कुलदेवी वक्र ांगी माता की पूजा-अर्चना की. समाजसेवी स्व. जयवंत भाई वोरा की धर्मपत्नी अनंत गौरी वोरा एवं समाजसेवी स्व. हरसुख भाई वोरा की धर्मपत्नी जनक गौरी वोरा एवं हंसा बेन मेवार ने वक्र ांगी माता की मुख्य आरती की. प्रत्येक वर्ष दीपावली के बाद नंदवाना समाज के लोग वक्र ांगी माता की सामूहिक पूजा करते हैं, जिसमें धनबाद, बोकारो, कतरास आदि क्षेत्रों से समाज के लोग शामिल होते हैं. वक्र ांगी माता का मुख्य मंदिर राजस्थान के बाडमेर जिला के विराना में स्थित है. कार्यक्र म में दिपेन चनचनी, संजीव चनचनी, सुरेश चनचनी, उपेन भाई चनचनी, विक्र म वोरा, कानन वोरा, नरेंद्र बोल, देवेश बोल, यज्ञनेश बोल, पंकज कोया, वरुण सामराणी सहित कई लोग शामिल थे.