शिक्षक के निधन पर शोकसभा
गोविंदपुर. गोविंदपुर प्रखंड पेंशनर समाज ने रविवार को हाइस्कूल में शोक सभा कर दिवंगत शिक्षक रामाशीष सिंह को श्रद्धांजलि दी. समाज के अध्यक्ष केडीएन आजाद, मथुरा प्रसाद दता, दीपक दता आदि ने कहा कि रामाशीष कुशल शिक्षक थे. वहीं बुद्धिजीवी एकता मंच ने भी उमेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर उनकी आत्मा की […]
गोविंदपुर. गोविंदपुर प्रखंड पेंशनर समाज ने रविवार को हाइस्कूल में शोक सभा कर दिवंगत शिक्षक रामाशीष सिंह को श्रद्धांजलि दी. समाज के अध्यक्ष केडीएन आजाद, मथुरा प्रसाद दता, दीपक दता आदि ने कहा कि रामाशीष कुशल शिक्षक थे. वहीं बुद्धिजीवी एकता मंच ने भी उमेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की. मौके जय प्रकाश मिश्र, सुरेश शर्मा, दिनेश राय,अनिल सिंह, रामप्रीत सिंह, विमल शर्मा आदि थे.