profilePicture

आद्रा रेलमंडल में राजभाषा उत्सव

प्रतिनिधि, बालीडीहदक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल अंतर्गत बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आद्रा में राष्ट्रीय एकता दिवस के साथ राजभाषा उत्सव का आयोजन किया गया ़ कार्यक्रम का उद्घाटन आद्रा मंडल प्रबंधक अरविंद मित्तल ने दीप प्रज्जवलित कर किया ़ उन्होंने रेल कर्मियों को एकता की शपथ दिलायी. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:08 PM

प्रतिनिधि, बालीडीहदक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल अंतर्गत बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आद्रा में राष्ट्रीय एकता दिवस के साथ राजभाषा उत्सव का आयोजन किया गया ़ कार्यक्रम का उद्घाटन आद्रा मंडल प्रबंधक अरविंद मित्तल ने दीप प्रज्जवलित कर किया ़ उन्होंने रेल कर्मियों को एकता की शपथ दिलायी. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अंत में डीआरएम अरविंद मित्तल, एडीआरएम वीपी श्राप, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बीपी नंदा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा, सीनियर डीपीओ एन प्रसाद आदि ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मंच संचालन कल्याण निरीक्षक प्रियवर्त्त शर्मा ने किया. कार्यक्रम के मुख्य आयोजक राजभाषा अधिकारी सह मंडल विद्युत अभियंता विनोद कुमार ने आगंतुकों का अभिनंदन किया. उक्त जानकारी राजभाषा अधिकारी अजय कुमार ने दी.हिंदी के लिए पुरस्कृतकार्यक्रम के दौरान हिंदी प्रतियोगिता में 76 रेल कर्मियों को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा 2013-14 में हिंदी में सराहनीय कार्य करने के लिए 30 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. वहीं हिंदी शिक्षण योजना अंतर्गत 23 सफल लोगों को नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version