17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौ मिलियन टन कोयला उत्पादन करेगा बीसीसीएल

सम्मान सभा में बोले पूर्व कोयला सचिवधनबाद. बीसीसीएल निरंतर सफलता की नयी ऊंचाई छू रहा है. कंपनी को 2014-15 में 34.5 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला है. जिसमें कंपनी ने प्रथम छह माहि में ही 19 मिलियन टन उत्पादन कर ली है. यही रफ्तार रहा तो वो दिन दूर नहीं कि बीसीसीएल एक […]

सम्मान सभा में बोले पूर्व कोयला सचिवधनबाद. बीसीसीएल निरंतर सफलता की नयी ऊंचाई छू रहा है. कंपनी को 2014-15 में 34.5 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला है. जिसमें कंपनी ने प्रथम छह माहि में ही 19 मिलियन टन उत्पादन कर ली है. यही रफ्तार रहा तो वो दिन दूर नहीं कि बीसीसीएल एक सौ मिलियन टन का उत्पादन करेगा. ये बातें पूर्व कोयला सचिव एसके श्रीवास्तव ने कोयला नगर स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को अपने सम्मान सभा में कही. उन्होंने पीआरपी मसले पर कहा कि मैं अपने कार्यकाल में इसे नहीं दिला पाया. लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही कैबिनेट में यह पास हो जायेगा. बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी ने कहा कि कंपनी के प्रति श्री श्रीवास्तव का हमेशा उदार व सहयोगात्मक रवैया रहा है. कोयला सचिव 31 अक्तूबर को सेवानिवृत्त हुए हैं. उन्हीं के सम्मान में यह सभा थी. मौके पर डीटी(ओपी) डीसी झा, डीटी(पी/पी)अशोक सरकार, डीएफ अमिताभ साहा,डीपी वीके पंडा के अलावे मुख्यालय के सभी एचओडी, सीजीएम,जीएम व सीएमओआई के सदस्यगण आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें