स्टील गेट के पास देर रात हादसा, नहीं चले ऑटो
धनबाद: सरायढेला स्टील गेट के समीप अनियंत्रित स्कॉर्पियो (जेएच 11 डी-3040) ने सोमवार की रात दो बजे ऑटो (जेएच 10 एएफ 8444) के चालक जवाहर खान को कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद स्कॉर्पियो मंदिर में जा घुसा. भाग रहा चालक टिंकू सिंह मौके पर पकड़ा गया. घटना की सूचना […]
धनबाद: सरायढेला स्टील गेट के समीप अनियंत्रित स्कॉर्पियो (जेएच 11 डी-3040) ने सोमवार की रात दो बजे ऑटो (जेएच 10 एएफ 8444) के चालक जवाहर खान को कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
इसके बाद स्कॉर्पियो मंदिर में जा घुसा. भाग रहा चालक टिंकू सिंह मौके पर पकड़ा गया. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ऑटो चालक तड़के जुट गये व मुआवजा की मांग को लेकर शव के साथ सड़क जाम कर दी. सरायढेला थाना प्रभारी शंकर कामती मौके पर पहुंचे. एसडीओ से फोन पर बात के बाद 20 हजार रुपये मुआवजा दिया गया. चालकों ने सड़क जाम समाप्त कर दी. स्कॉर्पियो जब्त कर चालक को पुलिस कस्टडी में ले लिया है.
मूलत: बिरनी (गिरिडीह) का रहने वाला जवाहर यहां बरवाअड्डा में रहता था. बताया जाता है कि ऑटो किनारे में खड़ा कर चालक उसमें सो रहा था. दुर्गापुर में सवारी छोड़ कर आ रहा स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित हो गया. उसमें ड्राइवर समेत तीन लोग थे. दो लोग भाग गये. सभी शराब के नशे में थे. स्कॉर्पियो जामाडोबा निवासी कुल्लू सिंह का बताया जाता है.
चालक की मौत के बाद शोक में इस मार्ग पर ऑटो परिचालन बंद रहा. सुबह से शाम पांच बजे तक सरायढेला से स्टेशन, गोविंदपुर व बलियापुर रूट पर ऑटो नहीं चले. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. ऑटो हीरापुर से आगे नहीं बढ़ रहे थे. अगर कुछ ऑटो स्टील गेट-गोविंदपुर के लिए चले तो यात्रियों से मनमाना किराया वसूला गया.