नारी शिक्षा बिना समाज का विकास नहीं : आशा

धनबाद: महिलाओं को शिक्षित किये बिना साक्षर समाज की कल्पना बेमानी है. यह बात भारत ज्ञान विज्ञान समिति की महासचिव सह- सलाहकार आशा मिश्र ने कही. वह मंगलवार को साक्षरता भवन में साक्षरता एवं बीजीवीएस की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रही थीं. बैठक में सभी प्रखंडों से दस -दस प्रेरक उपस्थित थे.... महिला सशक्तीकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

धनबाद: महिलाओं को शिक्षित किये बिना साक्षर समाज की कल्पना बेमानी है. यह बात भारत ज्ञान विज्ञान समिति की महासचिव सह- सलाहकार आशा मिश्र ने कही. वह मंगलवार को साक्षरता भवन में साक्षरता एवं बीजीवीएस की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रही थीं. बैठक में सभी प्रखंडों से दस -दस प्रेरक उपस्थित थे.

महिला सशक्तीकरण पर बल देते हुए उन्होंने साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत लोक शिक्षा केंद्र में ही स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित कर आर्थिक सुदृढ़ीकरण को जरूरी बताया. भारत ज्ञान विज्ञान समिति राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह- उपाध्यक्ष, जिला साक्षरता वाहिनी, धनबाद डॉ काशीनाथ चटर्जी ने कहा कि धनबाद जिला साक्षरता वाहिनी पूरे देश में अहम स्थान रखती है. जिला शिक्षा पदाधिकारी -सह- सचिव धर्म देव राय ने कहा कि हम समाज के वैसे लोगों के बीच कार्य कर रहे हैं जिन्हें विश्वास है कि हम उनके हित के लिए मार्गदर्शक हैं. सिर्फ बाहरी समाज ही नहीं, बल्कि कारागार के भीतर भी हम साक्षरता केंद्र चला रहे हैं.

सहायक सचिव साक्षरता वाहिनी मो मुमताज आलम ने कहा कि उपायुक्त के निर्देशानुसार आप अपना कार्य प्रतिवेदन भर कर जल्द प्रखंडों मे जमा करें, ताकि उसे समेकित कर उपायुक्त को भेजा जा सके, क्योंकि इसी कार्य प्रतिवेदन पर आपका मानदेय भुगतान होना है. बैठक में दीप नारायण शर्मा, दिलीप कुमार रवानी, प्रदीप चंद्र दां, सुभाष मिश्र, अशोक कुमार दास, कुरबान अंसारी, प्रकाश मिश्र, भागीरथ सिंह, अवधेश कुमार सिंह, संजय पासवान, हेमंत कुमार जायसवाल, एबी आचार्या आदि उपस्थित थे.