लूटे गये सिम से पकड़ाये छह संदिग्ध युवक
बरवाअड्डा: बरवाअड्डा क्षेत्र के संभारी स्थित सुगीजोरिया में हुए लूट मामले में पुलिस ने टुंडी से छह संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है़ सुगीजोरिया में 13 जून को लूटे गये मोबाइल सीम के उपयोग किये जाने पर पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से युवकों को गिरफ्तार किया है. कालू साव ने लूटे गये सीम […]
बरवाअड्डा: बरवाअड्डा क्षेत्र के संभारी स्थित सुगीजोरिया में हुए लूट मामले में पुलिस ने टुंडी से छह संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है़ सुगीजोरिया में 13 जून को लूटे गये मोबाइल सीम के उपयोग किये जाने पर पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से युवकों को गिरफ्तार किया है.
कालू साव ने लूटे गये सीम को दूसरे मोबाइल में लगा कर घंटों बात की और पैसा समाप्त होने पर सीम तोड़ कर फेंक दिया. कालू साव की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर राजू रजवार, गगन सहित अन्य तीन युवकों को मंगलवार को गिरफ्तार कर पुलिस थाना लायी है.
एसपी अनूप टी मैथ्यू ने मंगलवार शाम को गिरफ्तार युवकों से बरवाअड्डा थाना में पूछताछ की. साथ में डीएसपी राजकुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर रवींद्र राय आदि थ़े हालांकि पुलिस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.