मेयर-डिप्टी मेयर के परिजन रखते हैं अवैध हथियार!
धनबाद: धनबाद के मेयर व डिप्टी मेयर के परिजन वाहनों में अवैध हथियार लेकर घूमते हैं. पुलिस इनके वाहनों की चेकिंग नहीं करती है. जहां भी मौके मिले ये लोग किसी घटना को अंजाम देते हैं. इससे लोग दहशत में हैं. जोनल आइजी मुरारीलाल मीणा ने धनबाद एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को इस संबंध […]
धनबाद: धनबाद के मेयर व डिप्टी मेयर के परिजन वाहनों में अवैध हथियार लेकर घूमते हैं. पुलिस इनके वाहनों की चेकिंग नहीं करती है. जहां भी मौके मिले ये लोग किसी घटना को अंजाम देते हैं. इससे लोग दहशत में हैं. जोनल आइजी मुरारीलाल मीणा ने धनबाद एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजा है.
पत्र में कहा गया है कि इन लोगों के वाहनों की औचक चेकिंग की जाय व गड़बड़ी मिलती है तो कानूनी कार्रवाई करें. पत्र के अनुसार पिछले दिनों डिप्टी मेयर के मामा सह मुखिया संजय सिंह को गोली मार दी गयी. इलाज के दौरान मुखिया की मौत हो गयी. गोली मारने वाले भी डिप्टी मेयर के संबंधी हैं.
इसी तरह मेयर के बेटे शशि सिंह ने धनबाद क्लब में एक शादी समारोह में अपने विरोधी सुरेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों हत्या को अंजाम देने वाले पुलिस पकड़ से बाहर हैं. इन लोगों की हरकत से लोग दहशत में हैं. इन लोगों के वाहनों की औचक चेकिंग हो और कार्रवाई हो तो लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़ेगा. एसपी की ओर से धनबाद थानेदार को मामले में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है.