बाघमारा विस के 18 बूथ आदर्श घोषित
-इन केंद्रों पर होगी वेब कास्टिंग की व्यवस्थाबाघमारा. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के 18 बूथ आदर्श घोषित किये गये हैं. बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी गिरजा नंद किस्कू ने बताया कि इनमें बूथ संख्या-20 बीसीसीएल हरिणा गेस्ट हाउस, 65 उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाघमारा, 70 बालिका मध्य विद्यालय बाघमारा, 71 बालिका मध्य विद्यालय बाघमारा, 174 कतरास कॉलेज […]
-इन केंद्रों पर होगी वेब कास्टिंग की व्यवस्थाबाघमारा. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के 18 बूथ आदर्श घोषित किये गये हैं. बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी गिरजा नंद किस्कू ने बताया कि इनमें बूथ संख्या-20 बीसीसीएल हरिणा गेस्ट हाउस, 65 उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाघमारा, 70 बालिका मध्य विद्यालय बाघमारा, 71 बालिका मध्य विद्यालय बाघमारा, 174 कतरास कॉलेज पूर्वी भाग, 175 जीएनएम हाई स्कूल उत्तर भाग, 176 जीएनएम हाई स्कूल पश्चिम भाग, 230 डीएवी उच्च विद्यालय उत्तर भाग, 231 डीएवी उच्च विद्यालय मध्य भाग, 232 डीएवी उच्च विद्यालय दक्षिण भाग, 233 डीएवी उच्च विद्यालय पूर्वी भाग, 275, 276, 278 डी-नोबिली स्कूल सिजुआ, 9 प्राथमिक विद्यालय भीमकनाली, 99 मध्य विद्यालय नवागढ़, 52 ब्रह्मडीहा व 94 मध्य विद्यालय खरखरी शामिल हैं. इन बूथों पर वेब कास्टिंग की भी व्यवस्था रहेगी. साथ ही विकलांग मतदाताओं को सुविधा के साथ पानी, बिजली, शौचालय भी रहेगा.