बेलगडि़या में भाजपा की बैठक
फोटो – नारेबाजी करते भाजपा कार्यकर्ता बलियापुर. सिंदरी विधान सभा से फूलचंद मंडल को भाजपा का टिकट मिलने पर बेलगडि़या के भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष है. कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी. कार्यकर्ताओं ने बेलगडि़या मोहली टोला में बैठक भी की. अध्यक्षता बहादुर मोहली ने की. बैठक में पिंटू सिंह, शरण […]
फोटो – नारेबाजी करते भाजपा कार्यकर्ता बलियापुर. सिंदरी विधान सभा से फूलचंद मंडल को भाजपा का टिकट मिलने पर बेलगडि़या के भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष है. कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी. कार्यकर्ताओं ने बेलगडि़या मोहली टोला में बैठक भी की. अध्यक्षता बहादुर मोहली ने की. बैठक में पिंटू सिंह, शरण सिंह, मुकेश सिंह, पंकज सिंह, जयचंद मोहली, सुरेश मोहली, सुधीर मोहली, बदरी मोहली, जवाहर लाल मोहली, झाबू मोहली, काली सिंह, तूफान मोहली आदि मौजूद थे. बैठक में कई लोग भाजपा में शामिल हुए.