बलियापुर में कुड़मी विकास मोर्चा की बैठक
बलियापुर. डांगापाड़ा बलियापुर में बुधवार को कुड़मी विकास मोरचा की बैठक अनिल पुररियार की अध्यक्षता में हुई. मोरचा ने कहा झामुमो व आजसू ने झारखंडी लोगों के सपनों और शहीदों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पार्षद गणपत महतो को सिंदरी विस से टिकट देते हैं तो जीत निश्चित होगी. […]
बलियापुर. डांगापाड़ा बलियापुर में बुधवार को कुड़मी विकास मोरचा की बैठक अनिल पुररियार की अध्यक्षता में हुई. मोरचा ने कहा झामुमो व आजसू ने झारखंडी लोगों के सपनों और शहीदों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पार्षद गणपत महतो को सिंदरी विस से टिकट देते हैं तो जीत निश्चित होगी. बैठक में सुधीर महतो, राजेंद्र प्रसाद महतो, राकेश कुमार महतो, रविश्वर मोदी, राजकिशोर, सुशील, दिनेश, मोहनलाल, रवि, मोहन मांझी मौजूद थे.