मोदीडीह : युवकों ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ डोजर
चित्र परिचय: 21- अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते युवक राजधनवार. धनवार प्रखंड के मोदीडीह के युवकों ने ग्रामीणों की सहमति व सहयोग से बुधवार को डोजर चलवाकर ग्रामीण मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया. इस क्रम में जेसीबी व ट्रैक्टर के माध्यम से गांव के 800 मीटर लंबे पक्के मार्ग पर बनी सीढि़यों व कचरों को […]
चित्र परिचय: 21- अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते युवक राजधनवार. धनवार प्रखंड के मोदीडीह के युवकों ने ग्रामीणों की सहमति व सहयोग से बुधवार को डोजर चलवाकर ग्रामीण मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया. इस क्रम में जेसीबी व ट्रैक्टर के माध्यम से गांव के 800 मीटर लंबे पक्के मार्ग पर बनी सीढि़यों व कचरों को पूरी तरह साफ कर दिया. हालांकि किसी के मकान को कोई क्षति नहीं पहुंचायी गयी, लेकिन बताया गया कि कुछ लोग गैरमजरूआ जमीन पर भी घर बनाकर व पेड़ पौधे लगाकर अतिक्रमण किये हुए हैं. इसके लिए प्रशासन से मापी कराने व सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया जायेगा. लोगों ने ग्रामीण मार्ग की चौड़ाई की भी मापी कराने की जरूरत बतायी. इस अभियान को सफल करने में परमेश्वर मोदी, सरोज अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सुजीत अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल, प्रदीप, विनोद, बबलू, विनय आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.