स्वांग में शतचंडी महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण
05 बोक 33 – स्वांग मे मन्दिर मे घ्वजारोहन करते संवाददाता, गोमियासीसीएल स्वांग कोलियरी के न्यू माइनस कॉलोनी स्थित श्रीश्री भगवती देवी दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार को शतचंडी महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण किया गया. यहां 21 जनवरी 2015 से नौ दिवसीय महायज्ञ होगा. कथारा एरिया जीएम एम कोटेश्वर राव ने मंदिर परिसर वैदिक मंत्रोच्चार […]
05 बोक 33 – स्वांग मे मन्दिर मे घ्वजारोहन करते संवाददाता, गोमियासीसीएल स्वांग कोलियरी के न्यू माइनस कॉलोनी स्थित श्रीश्री भगवती देवी दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार को शतचंडी महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण किया गया. यहां 21 जनवरी 2015 से नौ दिवसीय महायज्ञ होगा. कथारा एरिया जीएम एम कोटेश्वर राव ने मंदिर परिसर वैदिक मंत्रोच्चार के बाद नारियल फोड़ा और ध्वज गाड़ा. भगवती की जय, हर-हर महादेव के नारों में पूरा इलाका गूंज उठा. मौके पर जीएम श्री राव ने कहा : पूजा-पाठ से लोगों को शांति मिलती है. मंदिर कमेटी की ओर से जीएम श्री राव, पीओ अजय सिंह, स्वांग वाशरी के पीओ श्री बंद्योपाध्याय को चादर भेंट की. मौके पर मुखिया विनोद कुमार पासवान, यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष रवींद्र कुमार पांडेय, सचिव दिग्विजय सिंह, संयोजक विजय सिंह, मिथिलेश पाठक, राम कुमार सिंह, अनिल सिंह, गब्बर आदि उपस्थित थे. पुजारी परमानंद झा ने सभी को प्रसाद दिया.