गोमिया में माले की बैठक
05 बोक 47 – गोमिया में भाकपा माले की बैठकगोमिया. गोमिया विस से भाकपा माले प्रत्याशी शोभा देवी के समर्थन में बुधवार को माले कार्यककर्ताओं की बैठक उमेश राम की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिला सचिव व राज्य कमेटी के सदस्य देवदीप सिंह, दिवाकर, राज्य कमेटी सदस्य जेएन सिंह, जिला सदस्य बालेश्वर गोप आदि […]
05 बोक 47 – गोमिया में भाकपा माले की बैठकगोमिया. गोमिया विस से भाकपा माले प्रत्याशी शोभा देवी के समर्थन में बुधवार को माले कार्यककर्ताओं की बैठक उमेश राम की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिला सचिव व राज्य कमेटी के सदस्य देवदीप सिंह, दिवाकर, राज्य कमेटी सदस्य जेएन सिंह, जिला सदस्य बालेश्वर गोप आदि उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि गोमिया से पार्टी ने एक जुझारू, समर्पित व सशक्त प्रत्याशी शोभा देवी को उतारा है. गोमिया में पार्टी इस बार इतिहास रचेगी. प्रत्याशी शोभा देवी ने कहा : पार्टी ने मुझे गोमिया का प्रत्याशी घोषित कर बड़ा दायित्व सौंपा है. मतदाताओं के सहयोग से ही गोमिया में बदलाव होगा. उन्होंने लोगों से तन-मन-धन से जिताने की अपील की. मौके पर सुरेश यादव, रामचंद्र प्रजापति, डीके मिस्त्री, बालगोविंद मंडल, छत्रु यादव, फागू मांझी आदि उपस्थित थे.