पोंडा में माकपा लोकल कमेटी बैठक

कसमार. मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी कसमार प्रखंड लोकल कमेटी की बैठक बुधवार को पोंडा में जटाधारी सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक मे सर्वप्रथम मोटर यूनियन के पूर्व नेता सह समाजसेवी अलीमुद्दीन खान एवं सीपीआइ नेता फुलू महतो के निधन पर शोक जताया गया. इसके बाद आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए जिला कमेटी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 11:03 PM

कसमार. मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी कसमार प्रखंड लोकल कमेटी की बैठक बुधवार को पोंडा में जटाधारी सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक मे सर्वप्रथम मोटर यूनियन के पूर्व नेता सह समाजसेवी अलीमुद्दीन खान एवं सीपीआइ नेता फुलू महतो के निधन पर शोक जताया गया. इसके बाद आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए जिला कमेटी के सदस्य शकुर अंसारी ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार पूर्ववर्ती यूपीए सरकार की सारी नीतियों को लागू कर रही है. मनरेगा सहित मजदूर कानून, खाद्य सुरक्षा कानून, वन अधिकार कानून को समाप्त किया जा रहा है. वहीं विधानसभा चुनाव में विभिन्न दलों में टिकट को लेकर भगदड़ मची है. इससे जाहिर होता है कि इन्हें जनता के दुख-दर्द से और अपने सिद्धांत और उसूल की चिंता नहीं, बल्कि केवल टिकट और अपनी सुविधा की चिंता है. बैठक में उमाशंकर महाराज, पवन सिंह, केदार महतो, शंकर तुरी, शकुर अंसारी, विनोद चंद्र मुखर्जी, लालमोहन सिंह, सपन सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version