05 बोक 41 – खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते बीएसएल सीइओ05 बोक 42 – स्वागत गीत प्रस्तुत करती बीआईवी-2डी छात्राएं- अंतर इस्पात संयंत्र भारोत्तोलन प्रतियोगिता 2014-15 शुरु – बीएसएल के क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग का आयोजन वरीय संवाददाता, बोकारोबोकारो इस्पात संयत्र के क्रीड़ा व नागरिक सुविधाएं विभाग के तत्वावधान में अंतर इस्पात संयंत्र भारोत्तोलन प्रतियोगिता 2014-15 बुधवार से सेक्टर-2 कला केन्द्र में शुरू हुई. उद्घाटन बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा ने किया़ उद्घाटन समारोह के आरंभ में ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि का खिलाडि़यों से परिचय कराया गया़ बीआइवी-2डी के बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया़ महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन व सीएसआर) वीके सिंह ने मुख्य अतिथि व प्रतिभागी टीम के सदस्यों का स्वागत करते हुए स्पर्धा की रूपरेखा की जानकारी दी़ श्री मैत्रा ने कहा : यह प्रतियोगिता उभरते वेट लिफ्टर्स के लिए एक अच्छा अवसर है़ उन्होंने प्रतिभागी टीमों को शुभकामना दिया. यहां-यहां टीम हो रही है शामिल : स्पर्धा में सेल की एलॉय स्टील प्लांट (दुर्गापुर), भिलाई स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, आईएसपी (बर्नपुर) व बीएसएल समेत टाटा स्टील व आरआईएनएल (विशाखापट्टनम) की टीमें भाग ले रही है़ प्रतियोगिता सात नवंबर तक जारी रहेगी.
BREAKING NEWS
श्रेष्ठ प्रदर्शन करें उभरते वेट लिफ्टर्स : मैत्रा
05 बोक 41 – खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते बीएसएल सीइओ05 बोक 42 – स्वागत गीत प्रस्तुत करती बीआईवी-2डी छात्राएं- अंतर इस्पात संयंत्र भारोत्तोलन प्रतियोगिता 2014-15 शुरु – बीएसएल के क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग का आयोजन वरीय संवाददाता, बोकारोबोकारो इस्पात संयत्र के क्रीड़ा व नागरिक सुविधाएं विभाग के तत्वावधान में अंतर इस्पात संयंत्र भारोत्तोलन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement