स्वास्थ्य विभाग : बेरमो लेखा प्रबंधक राजेश को स्पष्टीकरण
– सीएस ने की एनआरएचएम की वित्तीय प्रगति की समीक्षा संवाददाता, बोकारोकैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में बुधवार को बैठक हुई. अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ एसबीपी सिंह व संचालन डीएएम अमित कुमार ने की. इसमें एनआरएचएम से जुड़े वित्तीय प्रगति की समीक्षा हुई. बैठक में नौ प्रखंड के सभी सरकारी अस्पतालों में […]
– सीएस ने की एनआरएचएम की वित्तीय प्रगति की समीक्षा संवाददाता, बोकारोकैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में बुधवार को बैठक हुई. अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ एसबीपी सिंह व संचालन डीएएम अमित कुमार ने की. इसमें एनआरएचएम से जुड़े वित्तीय प्रगति की समीक्षा हुई. बैठक में नौ प्रखंड के सभी सरकारी अस्पतालों में तैनात ब्लॉक एकाउंट मैनेजर मौजूद थे. बैठक में सीएस डॉ सिंह ने सहिया व लाभार्थियों के सभी प्रकार के भुगतान को 25 नवंबर तक करने का निर्देश बीएएम को दिया. साथ ही कहा कि इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं होगी. भुगतान में पिछले सभी बकाया को शामिल करना है. नावाडीह-गोमिया व बेरमो भुगतान में पीछेइसके अलावे जननी सुरक्षा योजना का भुगतान सीपीएमएस (सेंट्रल प्रोसेस मॉनीटरिंग सिस्टम) के माध्यम से अविलंब करने का निर्देश भी दिया है. इस माध्यम से भुगतान करने में नावाडीह, गोमिया व बेरमो के ब्लॉक लेखा प्रबंधक को पीछे पाया गया. बेरमो की स्थिति काफी खराब मिली. इस कारण डॉ सिंह ने बेरमो के बीएएम राजेश कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है. मौके पर सभी ब्लॉक एकाउंट प्रबंधक के अलावा अन्य मौजूद थे.