ट्रक की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत
05 बोक 57 – ललपनिया मे दुर्घटना मे जाम करते ग्रामीणसंवाददाता, ललपनियाललपनिया स्थित डीएवी जूनियर विंग के समीप बुधवार की शाम करीब पांच बजे एक ट्रक की चपेट में आने से कोदवाटांड़ गांव निवासी शंभु नाथ रवानी (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी अनुसार कोदवाटांड़ से शंभुनाथ पैदल रामगढ़ रोड की ओ […]
05 बोक 57 – ललपनिया मे दुर्घटना मे जाम करते ग्रामीणसंवाददाता, ललपनियाललपनिया स्थित डीएवी जूनियर विंग के समीप बुधवार की शाम करीब पांच बजे एक ट्रक की चपेट में आने से कोदवाटांड़ गांव निवासी शंभु नाथ रवानी (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी अनुसार कोदवाटांड़ से शंभुनाथ पैदल रामगढ़ रोड की ओ जा रहा था. इसी बीच वह ट्रक की चपेट में आ गया. घटना की सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे. खबर पाकर ललपनिया थाना प्रभारी ललित प्रसाद, गोमिया सीओ जेसी विनीत केरकेट्टा वहां पहुंचे और लोगों को शांत कराया. मृतक के आश्रित को सरकारी नियमानुसार मुआवजा देने का भरोसा दिया. तत्काल सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा सीओ व थाना प्रभारी ने पांच हजार रुपये आर्थिक सहायता दी. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया है.