लोहा लदा ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार
गोमिया. आइइएल थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को एक टन लोहा सहित एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में अजहरउद्दीन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे तेनुघाट जेल भेज दिया. आइइएल थाना प्रभारी इ खान ने बताया कि गोमिया से विष्णुगढ़ की ओर […]
गोमिया. आइइएल थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को एक टन लोहा सहित एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में अजहरउद्दीन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे तेनुघाट जेल भेज दिया. आइइएल थाना प्रभारी इ खान ने बताया कि गोमिया से विष्णुगढ़ की ओर से ट्रैक्टर पर लोहा ले जा जाया जा रहा था. त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी को पकड़ा गया. इस संबंध में थाना में कांड सख्या 22/14, भादवि की धारा 414 के तहत मामला दर्ज किया गया है. कई कांडों में संलिप्त टारजन साव गिरफ्तार गोमिया. गोमिया पुलिस ने आइइल थाना क्षेत्र निवासी व कई कांडों में संलिप्त टारजन साव को बुधवार को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी.