14 वर्ष बनाम14 माह को बनायेंगे मुद्दा : मथुरा

झामुमो जिला समिति की बैठक वरीय संवाददाता, धनबाद पूर्व मंत्री एवं टुंडी से झामुमो प्रत्याशी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि उनकी पार्टी 14 वर्ष बनाम 14 माह की उपलब्धि लेकर जनता के बीच जायेगी. कहा कि भाजपा हताश हो चुकी है. इसलिए उलटा सीधा अफवाह फैलाकर कार्यकर्ता एवं जनता को भ्रमित करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 11:03 PM

झामुमो जिला समिति की बैठक वरीय संवाददाता, धनबाद पूर्व मंत्री एवं टुंडी से झामुमो प्रत्याशी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि उनकी पार्टी 14 वर्ष बनाम 14 माह की उपलब्धि लेकर जनता के बीच जायेगी. कहा कि भाजपा हताश हो चुकी है. इसलिए उलटा सीधा अफवाह फैलाकर कार्यकर्ता एवं जनता को भ्रमित करने की मुहिम में जुट गयी है. ऐसी अफवाहों से सावधान रहने की जरूरत है. श्री महतो बुधवार को झामुमो जिला समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने की. अपने संबोधन में श्री टुडू ने कहा कि भाजपा झारखंड में अकेले लड़ने का दंभ भर रही थी, लेकिन शिबू सोरेन जैसे चट्टान से टकराने के पहले ही कुंद हो गयी. उसे आजसू एवं लोजपा की बैसाखी का सहारा लेना पड़ा. जनता जान चुकी है कि उनका झारखंड में कोई नेता नहीं है जिसके नाम से वह जनता के बीच जाएं. उन्होंने कहा कि झारखंडी जनता अब गंठबंधन में नहीं पूर्ण बहुमत वाली सरकार चाहती है. चुनाव लड़ने वालों से आवेदन मांगा जिला कमेटी की ओर से वैसे लोग, जो इस बार चुनाव लड़ना चाहते हैं, से केंद्रीय समिति द्वारा भेजे गये आवेदन को को जल्द से जल्द जमा करने को कहा गया. साथ ही चुनाव में अभी से लग जाने को कहा गया. बैठक में प्रभुनाथ महतो, रेखा मंडल, काजल चक्रवर्ती, पवन महतो, मन्नु आलम, दुर्योधन चौधरी, लाल मोहन महतो, अंजू सरकार,युद्धेश्वर सिंह, देबू महतो, विंदु बाला देवी, लक्ष्मी मुर्मू,लखी सोरेन,विनोद सिंह, शिवलाल सोरेन, अरविंद मुर्मू, अपूर्व सरकार, राजेश सिंह, मुरली धर महतो, दिलीप रवानी, शंकर रवानी, धीरेन रवानी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version