धनबाद में पहली बार बनेगा 172 पर्दानशीन मतदान केंद्र
लोकसभा चुनाव में पहली बार सभी विधानसभा क्षेत्र में पर्दानशीन मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. इसके लिए धनबाद जिला में 172 मतदान केंद्रों की पहचान हुई है.
सबसे ज्यादा बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में होंगे 43 केंद्र, 412 महिला मतदान कर्मी रहेंगी तैनात
संजीव झा, धनबाद
लोकसभा चुनाव में पहली बार सभी विधानसभा क्षेत्र में पर्दानशीन मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. इसके लिए धनबाद जिला में 172 मतदान केंद्रों की पहचान हुई है.निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे देश में पहली बार पर्दानशीन मतदान केंद्र बनाये जा रहे हैं. यह मुख्यत: अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में बनेंगे, जहां महिलाएं बुर्का में मतदान करती हैं. ऐसे महिला मतदाताओं की पहचान के लिए पर्दानशीन बूथों पर विशेष व्यवस्था रहेगी. पर्दा के अंदर तैनात महिला कर्मी ही इन महिला मतदाताओं की पहचान करेंगी. इन सभी बूथों पर पीठासीन पदाधिकारी दो एवं तीन के रूप में महिला अधिकारी एवं कर्मी तैनात होंगी. साथ ही महिला पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी. कोई भी जांच महिला मतदान कर्मी एवं पुलिस कर्मी करेंगी. पर्दानशीन केंद्रों के उस स्थान पर पुरुषों की एंट्री नहीं होगी, जहां महिला मतदाताओं की पहचान करायी जायेगी.किस विधानसभा क्षेत्र में कितने मतदान केंद्रधनबाद जिला में छह विधानसभा क्षेत्र हैं. धनबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 38 पर्दानशीन बूथ बनाये गये हैं. इन केंद्रों के लिए 92 महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसी तरह निरसा विधानसभा क्षेत्र में 36 पर्दानशीन केंद्र बनाये गये हैं जिसके लिए 86 महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में 10 पर्दानशीन बूथ के लिए 24, झरिया में 10 बूथों के लिए 24, टुंडी के 35 मतदान केंद्रों के लिए 84 तथा बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के लिए 43 पर्दानशीन केंद्र बने हैं. इन केंद्रों के लिए 104 महिला मतदान कर्मियों की तैनाती की गयी है.कोट :
चुनाव आयोग के निर्देश पर पूरे जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पर्दानशीन मतदान केंद्रों की पहचान की गयी है. कुल 172 पर्दानशीन मतदान केंद्रों पर मुख्य जिम्मेदारी महिला मतदान कर्मियों की ही रहेगी. वहां हर तरह की सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी.माधवी मिश्रा, उपायुक्त, धनबादडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है