सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत
धनबाद: धनबाद थाना अंतर्गत रानी बांध धैया (आइएसएम गेट) के पास गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे एक पिक अप वैन (जेएच 10 के, 7844) की चपेट में आकर आमटाल (बलियापुर) निवासी राजेश महतो (28) की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलते ही धनबाद व सरायढेला की पुलिस पहुंची और शव ले जाने […]
धनबाद: धनबाद थाना अंतर्गत रानी बांध धैया (आइएसएम गेट) के पास गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे एक पिक अप वैन (जेएच 10 के, 7844) की चपेट में आकर आमटाल (बलियापुर) निवासी राजेश महतो (28) की मौके पर ही मौत हो गयी.
सूचना मिलते ही धनबाद व सरायढेला की पुलिस पहुंची और शव ले जाने लगी. लेकिन स्थानीय लोगों ने शव रोक दिया और रोड जाम कर दिया. वे मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे. बाद में बीडीओ जितेंद्र कुमार यादव पहुंचे और सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा का आश्वासन देकर जाम हटाया. हादसे को लेकर कुल डेढ़ घंटे तक रोड जाम रहा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. धक्का मारने वाले पिक अप वैन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. ड्राइवर रामदेव चौधरी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. घटना स्थल पर मुख्य रूप से धनबाद थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर एके सिंह, एसआइ योगेंद्र सिंह, एएसआइ सुबोध रजक सहित पहुंचे थे.
कैसे हुआ हादसा : राजेश आइएसएम स्वीमिंग पूल में ठेका मजदूर था. शाम को काम खत्म कर साइकिल से घर लौट रहा था. आइएसएम गेट से बाहर निकल कर वह बरटांड़ की तरफ आया ही था कि बरवाअड्डा की तरफ से आ रहे सवारी पिकअप वैन ने उसे पीछे से धक्का मार दिया. राजेश सड़क पर गिर गया. भागने के चक्कर में वैन उसके ऊपर चढ़ गया. लेकिन तब तक लोग दौड़े और गाड़ी को पकड़ लिया. राजेश की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. समझा जाता है कि उसके सिर में गंभीर चोटी है.
सिपाही के डंडे से भड़के लोग : स्थानीय लोग पुलिस को शव ले जाने से जब रोक रहे थे तब एक सिपाही ने डंडा उठाकर मारने की कोशिश की. इस पर वहां के लोग बिगड़ गये और पुलिस वालों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. वे रानी बांध के पास डिवाइडर व ब्रेकर लगाने की मांग करने लगे. बाद में धनबाद बीडीओ पहुंचे और शुक्रवार को दस हजार रुपया देने व उसके बाद दोबारा दस हजार रुपया देने, डिवाइर के लिए जिला प्रशासन से पत्रचार करने का आश्वासन दिया. उसके बाद वहां के लोग हट गये.