बिना भुगतान नहीं करेंगे चुनाव कार्य : संघ

धनबाद: तीन प्रखंडों के मार्च महीने का बकाया भुगतान, लोकसभा निर्वाचन प्रोत्साहन राशि, जनगणना की बकाया राशि अभी तक नहीं मिली है. इसके बावजूद हम पर विधानसभा निर्वाचन में कार्य का दबाव बनाया जा रहा है. उक्त बातें झारखंड प्रदेश शिक्षा मित्र/पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह ने गुरुवार को संघ भवन, हीरापुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2014 7:41 AM

धनबाद: तीन प्रखंडों के मार्च महीने का बकाया भुगतान, लोकसभा निर्वाचन प्रोत्साहन राशि, जनगणना की बकाया राशि अभी तक नहीं मिली है. इसके बावजूद हम पर विधानसभा निर्वाचन में कार्य का दबाव बनाया जा रहा है.

उक्त बातें झारखंड प्रदेश शिक्षा मित्र/पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह ने गुरुवार को संघ भवन, हीरापुर में बैठक कर कही. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में बिना बकाये भुगतान के चुनाव कार्य नहीं करेंगे.

सभी गैर शैक्षणिक कार्यो का बहिष्कार किया जायेगा. प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न कुमार सिंह ने कहा कि पंचायती राज केवल हम पर नहीं, प्रखंड से राज्य स्तर के पदाधिकारियों पर भी लागू होता है. मो शेख सिद्दीकी ने कहा कि हर सरकार ने केवल हमें धोखा दिया है. इस दौरान कई रणनीतियां भी बनायी गयी. मौके पर चंदन मोदक, नित्यानंद दा, विशु प्रसाद महतो, जितेंद्र कुमार सिंह, नवीन चंद्र सिंह, मंगल प्रसाद महतो, दुर्गा चरण महतो, मनोज राय, रूपेश कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version