सुरक्षा संसाधनों का सही उपयोग हो : सीएमडी
संवाददाता,धनबाद. उपलब्ध सुरक्षा संसाधनों का उपयोग नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. हमें अपने सोच का स्तर ऊंचा रखना होगा तभी गुणात्मक परिवर्तन होगा. यह बातें शुक्रवार को बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी ने सुरक्षा बोर्ड की बैठक में अध्यक्षता करते हुए कही. कहा कि जमीनी स्तर पर सुरक्षा जागरूकता लाने के लिए सभी […]
संवाददाता,धनबाद. उपलब्ध सुरक्षा संसाधनों का उपयोग नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. हमें अपने सोच का स्तर ऊंचा रखना होगा तभी गुणात्मक परिवर्तन होगा. यह बातें शुक्रवार को बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी ने सुरक्षा बोर्ड की बैठक में अध्यक्षता करते हुए कही. कहा कि जमीनी स्तर पर सुरक्षा जागरूकता लाने के लिए सभी की ओर से संयुक्त प्रयास होना चाहिए. वहीं निदेशक तकनीकी (परिचालन) डीसी झा ने निर्देश दिया कि फ्लोरोसेंट जैकेट के बिना किसी कर्मचारी को ड्यूटी पर न लगाया जाये. बैठक के दौरान सुरक्षा बोर्ड के सभी सदस्यों ने कंपनी को मिनी रत्न का दर्जा मिलने पर श्री लाहिड़ी व उनकी पूरी टीम को बधाई दी. समिति के सदस्यों ने प्रबंधन से केंद्रीय अस्पताल धनबाद को कॉरपोरेट स्तर जैसा बनाने का सुझाव दिया. इसके साथ ही टोकन सिस्टम की व्यवस्था व एक डोर्मिटरी एवं कैंटीन की व्यवस्था करने की बात कही. समिति के सदस्यों नें अपना सुझाव दिया कि मुख्यालय स्तर पर जो भी निर्णय प्रबंधन द्वारा लिये जाते हैं उसे कोलियरी स्तर पर लागू कराया जाना चाहिए. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आइओडी केस की जानकारी महाप्रबंधक द्वारा नियमित रूप से ली जाये. बैठक में सीएमडी के अलावा निदेशक तकनीकी (परिचालन) डीसी झा, निदेशक (वित्त) अमिताभ साहा, निदेशक (कार्मिक) वीके पांडा, महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा एवं बचाव) सुरेंद्र सिंह तथा सुरक्षा समिति के सदस्य एके पांडेय, एचएन चटर्जी, आरके तिवारी, आरएस तिवारी, विनोद मिश्रा, बिंदेश्वरी प्रसाद, आरपी सिंह व गोपाल मिश्र के साथ-साथ क्षेत्रीय महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.