व्यय अनुश्रवण संबंधी प्रशिक्षण
वरीय संवाददाता, धनबाद विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को डीडीसी चंद्र किशोर मंडल ने डीआरडीए के सभागार में व्यय अनुश्रवण कोषांग के लोगों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी सहायक व्यय प्रेक्षक एइओ, वीएसटी, वीवीटी, ए टी, एफएस तथा एसएसटी के सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी उपस्थित थे. सहायक […]
वरीय संवाददाता, धनबाद विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को डीडीसी चंद्र किशोर मंडल ने डीआरडीए के सभागार में व्यय अनुश्रवण कोषांग के लोगों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी सहायक व्यय प्रेक्षक एइओ, वीएसटी, वीवीटी, ए टी, एफएस तथा एसएसटी के सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी उपस्थित थे. सहायक व्यय प्रेक्षकों (एइओ) को बताया गया कि उन्हें वीडियो सीडी के प्रतिवेदन को देखने के साथ सभी की शिकायत, प्रतिवेदन, अभ्यर्थी के व्यय लेखा पंजी की जांच शैडो ऑब्जर्वेशन रजिस्टर (अनुसूची ) के साथ करना है. वीडियो विविंग टीम को निर्देश दिया कि प्राप्त सीडी को प्रतिदिन देखना तथा व्यय एवं आचार संहिता के उल्लंघन आदि मामलों को एकाउंटिंग टीम तथा एइओ को उपलब्ध कराना है. इसके अतिरिक्त एटी, एफएस एवं एसएसटी को भी प्रशिक्षण दिया गया.