बच्चों के साथ पति के पास लौटी महिला

फोटो मेल मेंसमझौता के बाद पुलिस ने प्रेमी को छोड़ाराजगंज. मिस्ड कॉल से प्रेम के बाद बिहटा (पटना) के एक युवक के साथ भागने वाली धावाचिता गांव की चार बच्चों की मां को अंतत: अपना ससुराल लौटना ही पड़ा. राजगंज पुलिस कथित प्रेमी गोल्डेन कुमार, प्रेमिका गंगा देवी व चारों बच्चे वर्षा, रिमझिम, बादल व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2014 11:04 PM

फोटो मेल मेंसमझौता के बाद पुलिस ने प्रेमी को छोड़ाराजगंज. मिस्ड कॉल से प्रेम के बाद बिहटा (पटना) के एक युवक के साथ भागने वाली धावाचिता गांव की चार बच्चों की मां को अंतत: अपना ससुराल लौटना ही पड़ा. राजगंज पुलिस कथित प्रेमी गोल्डेन कुमार, प्रेमिका गंगा देवी व चारों बच्चे वर्षा, रिमझिम, बादल व सागर को बिहटा थाना से राजगंज लायी. इसके बाद थाना में दोनों पक्षों के बीच समझौता के बाद मामला सलटा लिया गया. कथित प्रेमी गोल्डेन के खिलाफ शिकायत नहीं किये जाने के कारण उसे भी थाना से छोड़ दिया गया. इस बीच राजगंज थाना गेट के समीप किसी बात को लेकर पति भगवान दास व पत्नी गंगा देवी के परिजन आपस में उलझ गये. महिलाओं में जम कर मारपीट व तूतू-मैंमैं भी हुई. गंगा देवी का कहना है कि गोल्डेन से उसका कोई प्रेम प्रसंग नहीं है. ससुराल में प्रताड़ना व शराबी पति की हरकतों आजिज होकर वह अपने बच्चों के साथ घर छोड़ कर चली गयी थी. वह आत्महत्या करने का मन बना रही थी. तभी पटना में गोल्डेन ने उसे अपने घर पर पनाह दी.

Next Article

Exit mobile version