14 वर्ष बनाम 14 माह झामुमो का नारा : मथुरा
झामुमो प्रत्याशी कई इलाकों का दौरा कर मांगे वोटटुंडी. झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने शुक्रवार को पूर्वी टुंडी के कई गांवों का दौरा कर कार्यकर्ताओं व लोगों से संपर्क किया. श्री महतो ने ग्रामीणों से कहा कि हेमंत सोरेन की 14 माह की सरकार ने अन्य सरकारों की तुलना में काफी बेहतर काम किया […]
झामुमो प्रत्याशी कई इलाकों का दौरा कर मांगे वोटटुंडी. झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने शुक्रवार को पूर्वी टुंडी के कई गांवों का दौरा कर कार्यकर्ताओं व लोगों से संपर्क किया. श्री महतो ने ग्रामीणों से कहा कि हेमंत सोरेन की 14 माह की सरकार ने अन्य सरकारों की तुलना में काफी बेहतर काम किया है. जिस दिशा में सरकार काम कर रही थी, उसे देखते हुए उन्हें दुबारा मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह देखने और समझने की बात है कि उनके दो टर्म में टुंडी का काफी विकास हुआ है. सड़कें बनीं, कॉलेज खुले. अब गांवों में जलापूर्ति उनकी प्राथमिकता है. श्री महतो ने पूर्वी टुंडी के लटानी, पोखरिया, मोहलीडीह, पियारसोला, पोखरिया, कोलटोला, बड़बाद का दौरा किया. उनके साथ तपन मंडल, रामचंद्र मुर्मू, प्रबोध मंडल, नुनू अंसारी, सुबोधन मुर्मू थे.