असर्फी में पूर्व सैनिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा —जरूरी
धनबाद. नावाडीह स्थित असर्फी हॉस्पिटल में पूर्व सैनिकों को नि: शुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी. रक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने पूर्व सैनिकों के इलाज के लिए अस्पताल को संबद्धता प्रदान की है. यह जानकारी देते असर्फी अस्पताल प्रबंधन ने दी है. हाल ही में शुरू इसीएचएस पॉली क्लिनिक के मरीज रेफरल पत्र लेकर असर्फी हॉस्पिटल […]
धनबाद. नावाडीह स्थित असर्फी हॉस्पिटल में पूर्व सैनिकों को नि: शुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी. रक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने पूर्व सैनिकों के इलाज के लिए अस्पताल को संबद्धता प्रदान की है. यह जानकारी देते असर्फी अस्पताल प्रबंधन ने दी है. हाल ही में शुरू इसीएचएस पॉली क्लिनिक के मरीज रेफरल पत्र लेकर असर्फी हॉस्पिटल में अपना इलाज करा सकते हंै. बताया कि धनबाद, देवघर, गुमला, चाईबासा, डाल्टेनगंज, रांची, व जमशेदपुर के पॉली क्लिनिक से रेफर करा कर मरीज अपना इलाज असर्फी हॉस्पिटल में करा सकते हैं.