जागरूकता से ही कैंसर पर काबू : डॉ प्रसाद
07 बोक – कार्यक्रम को संबोधित करते डॉ अर्जुन प्रसाद व उपस्थित अन्य चिकित्सक-स्वास्थ्य कर्मी- सदर अस्पताल में मना कैंसर जागरूकता दिवसबोकारो. कैंप दो स्थित सदर अस्पताल के प्रांगण में शुक्रवार को एनसीडी की ओर से कैंसर जागरूकता दिवस मनाया गया. उद्घाटन सदर डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद, डीएलओ सह एनसीडी नोडल पदाधिकारी डॉ राजश्री रानी […]
07 बोक – कार्यक्रम को संबोधित करते डॉ अर्जुन प्रसाद व उपस्थित अन्य चिकित्सक-स्वास्थ्य कर्मी- सदर अस्पताल में मना कैंसर जागरूकता दिवसबोकारो. कैंप दो स्थित सदर अस्पताल के प्रांगण में शुक्रवार को एनसीडी की ओर से कैंसर जागरूकता दिवस मनाया गया. उद्घाटन सदर डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद, डीएलओ सह एनसीडी नोडल पदाधिकारी डॉ राजश्री रानी ने संयुक्त रूप से किया. अध्यक्षता डॉ रानी व संचालन एनसीडी की प्रोग्राम असिस्टेंट आरती मिश्रा ने किया. जागरूकता दिवस सात से नौ नवंबर तक मनाया जायेगा. इस दौरान सदर अस्पताल में एनसीडी के नोडल पदाधिकारी डॉ रानी से जांच करायी जा सकती है. डॉ रानी ने कैंसर के संदेहात्मक रोग की लक्षण व पहचान की जानकारी दी. मौके पर एनसीडी सेल के मुकेश कुमार, मो सज्जाद आलम, डीपीएम रवि शंकर, डीपीसी मनीष कुमार, डीडीएम कुमारी कंचन, महामारी विशेषज्ञ पवन कुमार श्रीवास्तव, नवीन कुमार आदि मौजूद थे.