नहीं रहे विद्या भारती के डॉ रामाकांत राय
सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर परिवार शोकाकुलबोकारो. विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव डॉ रमाकांत राय नहीं रहे. उन्होंने छह नवंबर को दिल्ली के वेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह बाल्य काल से ही राष्ट्रीय आरएसएस के स्वयंसेवक थे. संगठन के निर्देशानुसार विद्या भारती बिहार क्षेत्र में एक आचार्य के […]
सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर परिवार शोकाकुलबोकारो. विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव डॉ रमाकांत राय नहीं रहे. उन्होंने छह नवंबर को दिल्ली के वेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह बाल्य काल से ही राष्ट्रीय आरएसएस के स्वयंसेवक थे. संगठन के निर्देशानुसार विद्या भारती बिहार क्षेत्र में एक आचार्य के रूप में कार्य शुरू कर विभिन्न पदों को सुशोभित करते हुए विद्या विकास समिति झारखंड के प्रदेश सचिव, भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव व उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव रहें. उनके निधन से बोकारो के सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर परिवार शोकाकुल हैं. सरस्वती विद्या मंदिर 3 सी, सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर 2 ए, सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर 9 डी में डॉ रामाकांत राय के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया.